मेरे अश्कों की तू भी सौगात होगा
शब्द मेरे भी होंगे तू बेबाक होगा..
मेरी मोहब्बत का रंग लगता है फीका तो क्या
वफाओं के आगे मेरीे तू लाज़वाब होगा..||
अँघेरा दूर करने को मुझपर चिराग होगा,
रोशनी तो कम होगी मगर आफ़ताब होगा..
किस्सा लगता रहा हाल-ए-दिल मेरा जो
महफिलों की हर जुबां का वही सरताज़ होगा..||
दिन तो वो भी आयेगा जो मेरे साथ होगा
यादों को संजोया तुझपर भी गुलाब होगा..
मेरी तड़प से नही हूँ खुद मैं रूबरू
दिल में लगी आग की जलन का एहसास होगा..||
मेरे अश्कों की तू भी सौगात होगा
शब्द मेरे भी होंगे तू बेबाक होगा......||
( आदी )
Wah bhaiya touch wood sach m
ReplyDeleteWah bhaiya touch wood sach m
ReplyDeleteAmazing....beautifully expressed👍👍👍👍👍
ReplyDeleteAmazing....beautifully expressed👍👍👍👍👍
ReplyDeleteThanks a lot Aastha
ReplyDeleteThanks a lot Aastha
ReplyDelete