ये तो तूफान तेज़ आया है, बस्तियों को यूं उखाड़ गया। एक तूफाँ मेरे भीतर भी था, जो मुझको अंदर से उजाड़ गया।।