Friday, 29 June 2018

बड़ा कमरा

इतने साल बाहर रहा और मैने क्या पाया
हाँ था घर छोटा सा पर सुकून भरा, मैं छोड़ आया
दर दर भटका और कुछ पैसे भी कमाए
सब कुछ नया लिया बस वो रिश्ते न जोड़ पाया ..
सब कुछ नया लिया बस वो रिश्ते न जोड़ पाया ..।।

4 comments:

  1. True
    वो निन्द कहा, वो चैन कहाँ, वो अपने से पल कहाँ
    जो दिल का सुकून है घर मे, वो कही और कहाँ...

    ReplyDelete
  2. Beautifully written dear...

    ReplyDelete