इससे ज्यादा मुश्किल दुनिया मे कोई काम नही
पर इससे बड़ी उसके लिए उसकी कोई पहचान नही।
रात रात भर जगती है वो खुद की नींद का ज्ञान नही
सच है ये औरत के लिए माँ बनना आसान नही।।
सारी दौलत कम है उसको सारे शौक भी फीके हैं
बच्चा खुश हो वही काम का बाकी सब कसीदे हैं।
अपनी भूख के आगे उसके बच्चे का निवाला है
सब कुछ वहां पर छोटा है जहाँ माँ का हवाला है।।
अपनी पूरी पहचान को यूं भूल पाना आसान नही,
हाँ ये सच है कि इस दुनिया में माँ बनना आसान नही।।
(आदी)
दुनिया की सभी माँओं को समर्पित।।
what a beautiful heart touching art my friend
ReplyDeleteThanks a lot
ReplyDelete