Showing posts with label happy independence day. Show all posts
Showing posts with label happy independence day. Show all posts

Monday, 14 August 2017

आज़ादी की दास्तान

आज़ादी की दास्तान

कहीं नयी कहीं पुरानी लगती है
कभी खून से लिखी कहानी लगती है ,
लब तो आज़ाद हो गए पर
कभी आज़ादी बेमानी सी लगती है..||
जब निकला चौराहे पर तो जकड़ती जवानी को देखा
गली के हर कोने पर मैंने मरते बचपन की कहानी को देखा ,
मायूस आँखों के भीतर तो ये पथराये पानी सी लगती है
कभी आज़ाद फिरता हूँ कभी आज़ादी बेमानी सी लगती है ..||
कभी जात कभी धर्म में इसे सिकुड़ते देखा
गुनाहों के दरबार में कभी अकड़ते देखा ,
कभी सोच से परे कभी उसकी ही गुलामी सी लगती है
कभी मै आज़ाद लगता हूँ कभी आज़ादी बेमानी सी लगती है ..||
फिर भी पाता हूँ अनेको रोशन चिरागों को
सिमटते अँधेरे और रंगीन नजारों को ,
नफरतो के बीच मोहब्बत की नुमाइश भी लगती है
आज़ादी तो कुछ ऐसी है जो सबको ही प्यारी लगती है..||
(आदित्य कुमार अवस्थी )
सभी को भारतीय स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयाँ ||