Tuesday, 10 May 2016

जिन्दगी पर सवाल

जिन्दगी एक सवाल बनकर सामने आई,
पर सवाल इतना खूबसूरत था की जवाब की चिन्ता ही न रही |
लहरों मे उतर गया न की परवाह गहराई की,
बहना इतना अच्छा लगा की पार जाने की चिन्ता ही न रही|
राहें थीं तो अन्जान एकदम,
पर चलना इतना अच्छा लगा की मन्जिल की चिन्ता ही न रही|
अब बस इतनी सी है तमन्ना,
बढ़ता रहूँ अागे इन रास्तों पर, चाहें हों ये गलत या हों ये सही|

(आदित्य कुमार अवस्थी)

No comments:

Post a Comment